चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब पुलिस के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में काम करने वाले मुलाजिमों के छोटे बच्चों की सुविधा के लिए अब क्रेच का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पंजाब पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी महीने यह काम शुरू हो जाएगा। 4 महीने में यह क्रेच तैयार हो जाएगा। पुलिस प्रोजेक्ट में नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगी। साथ ही निजी कंपनी के सहयोग से प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा। इस क्रेच को चलाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं की मदद ली जाएगी।
सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के जरिए कुछ बड़े जिलों में जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था। इनमें मोहाली और लुधियाना जिले शामिल हैं, जिनका रिस्पांस काफी अच्छा रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह हुआ कि विभागों में तैनात परिजन जब दिल करे अपने बच्चों से मिल पाते हैं। वहीं, इस वजह से उनके कामकाज में सुधार होता है।
पंजाब सरकार भी पुलिस मुलाजिमों की ड्यूटी की गंभीरता को समझती है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि इन मुलाजिमों से काम का बोझ खत्म किया जाए। इसके लिए जहां अब हर साल पुलिस में खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है। इसके अलावा मुलाजिमों को जन्मदिन पर सीएम के हस्ताक्षर वाला कार्ड भेजा जाता है। वहीं, बच्चों के जन्मदिन व सालगिरह व छुट्टी की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा ट्रेनिंग प्रोग्राम व सेशन आयोजित किए जाते हैं।