जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब सीएम भगवंत मान जालंधर स्थित फिल्लौर की पंजाब पुलिस अकादमी (PPA) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंजाब के सभी थाना प्रभारियों को नई गाड़ियां दीं। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने गाड़ियां तो खरीदी, मगर वह गाड़ियां सिर्फ एसएसपी या बड़े अधिकारियों को दी जाती थीं। जब उनसे उक्त गाड़ी खराब हो जाती थी तो वही गाड़ियां नीचे अधिकारियों को दी जाती थीं।
जब तक वह गाड़ी एसएचओ तक पहुंचती थीं, तब तक उनके बुरे हाल हो चुके होते थे। कहने का मतलब यह है कि जिस अधिकारी ने नशा तस्करों और गैंगस्टरों का पीछा करना है, उसके पास उन्हें पकड़ने के लिए गाड़ी तक नहीं है। इसी के चलते डीजीपी को मैंने इसी शर्त पर गाड़ियां खरीदने को कहा था कि यह गाड़ियां एसएचओ लेवल के अधिकारियों को ही दी जाएंगी जो कि अपना काम ढंग से कर सकें।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि वेहला दिमाग शैतान का घर। मतलब जब बेरोजगारी होगी तो क्राइम अपने आप बढ़ेगा। क्योंकि खाली आदमी हमेशा बुरी संगत की ओर जल्दी बढ़ता है। अगर, व्यक्ति काम पर व्यस्त होगा तो अपने आप क्राइम ग्राफ कम होगा। क्राइम को कम करने के लिए हम युवाओं को नौकरियां दे रहे हैं। जिससे क्राइम अपने आम कम होगा। बच्चों को खेलों की ओर बढ़ाया जा रहा है।