जालंधर (दीपक पंडित) पुलिस कमिश्नर की ओर से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए चलाई जा रही मुहिम चाहे ठंडी पड़ गई हों, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से अन्य विभागों से तालमेल की कमी के चलते वेंडरो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है l जिसके चलते आज कपूरथला चौक क्षेत्र के वेंडरो का एक प्रतिमंडल मंडल निगम कमिश्नर गौतम जैन से मिला l जिसके चलते उन्हें कपूरथला क्षेत्र में वेंडरो को पुडा ग्राउंड मे आ रही दिक्क़तो के बारे मे बताया l अपनी समस्या बताते हुए बलवंत,अजय मोंटी, नत्तथू सिंह,किशन,वी वी एंथनी ने बताया कि वह पुलिस विभाग व निगम के आदेशों पर बनाए जोनो पऱ जा रहे हे l लेकिन उन्हें भारी दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा हे l सड़क पर रेहड़ी लगाओ तो पुलिस उठा लेती हे, पुडा ग्राउंड मे लगाओ तो वह वहाँ से हटा देते हैं जिससे 75 के करीब वेंडर को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैl उन्होंने कहा कि इस संबंध में निगम कमिश्नर से मिले हैं, उन्होंने खुद क्षेत्र का दौरा का समस्या हल करने का भरोसा दिया हैl इस दौरान अन्य निगम अधिकारी एडिशनल निगम कमिश्नर, ज्वाइनट निगम कमिश्नर, असिस्टेंट निगम कमिश्नर भी उपस्थित थेl