जालंधर (दीपक पंडित) न्यू विजय नगर में एक एक चोर अपनी बाइक छोड़कर पेपर देने आए युवक की बाइक चुराकर फरार हो गया। जैसे ही छात्र पेपर देकर स्कूल से बाहर आया तो अपनी बाइक गायब पाई जिसके बाद सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो एक चोर कैमरे में कैद हो गया था। विजय हंस निवासी गुरुदेव नगर ने बताया कि उन्होंने तुरंत थाना-4 की पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने चोर की बाइक को कब्जे में ले लिया। माना जा रहा है कि वह बाइक भी चोर ने कहीं से चोरी की होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।