नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस कार्यक्रम को लेकर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत कई क्रिकेटरों को न्योता मिला है। इसी बीच क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा कोई पार्टी जाए या न जाए, मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा। हरभजन सिंह का यह बयान कई राजनीतिक दलों द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद आया है।
हरभजन सिंह ने कहा, ‘कोई पार्टी जाए या न जाए, कांग्रेस को जाना है जाए, नहीं जाना है नहीं जाए। किसी को भी जाना है जाए, नहीं जाना है मत जाए। किसी को अगर मेरे जाने से दिक्कत है, तो उनको जो करना है करे, क्योंकि मैं एक ऐसा इंसान हूं जो भगवान को मानता है। मैं धर्म और भगवान राम का अनुयायी हूं। जब भी मौका मिलेगा, मैं मंदिर जरूर जाऊंगा। यह सौभाग्य की बात है कि मंदिर का उद्घाटन हमारे जीवनकाल में हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं, जिनके नेतृत्व में यह मंदिर बन रहा है।’