नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा के तलाक की खबरों के बीच अब एक नई खबर सामने आई है। दरअसल, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्टर सना जावेद से आज शादी रचा ली है।
बता दें कि इससे पहले दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आई थी। जिस पर अब शादी की मुहर लग गई है। शोएब मलिक का पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ विवाहेतर संबंध है। पूर्व PAK कप्तान की एक वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट ने अब डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है।
बता दें कि सना जावेद भी तलाकशुदा हैं। पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल सना जावेद ने 2020 में उमैर जसवाल के साथ शादी की थी लेकिन जल्द ही उनका तलाक हो गया। 28 साल की सना जावेद पाकिस्तान के कई टीवी शो (TV Show) में नज़र आ चुकी हैं, ऐ मुश्त-ए-खाक़, डंक समेत अन्य उनके कई फेमस शो हैं। इसके अलावा वो कई म्यूज़िक वीडियो में भी काम कर चुकी है।