अयोध्या (द पंजाब प्लस) अयोध्या में आज से प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो गया है। यहा प्राण प्रतिष्ठा पूजा की शुरुआत हो रही है जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी। सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होने वाले पूजन में 121 ब्राह्मण शामिल होंगे। पूजा की शुरुआत प्रायश्चित पूजा से की जाएगी। पूजा में मुख्य यजमान शारीरिक, मानसिक और बाह्य तरीके से प्रायश्चित करेंगे। इस दौरान मुख्य यजमान 10 विधि से स्नान करेंगे। इसके बाद कर्म कुटी पूजा की जाएगी। पहले दिन करीब 5 घंटे पूजा चलेगी।
प्राण प्रतिष्ठा और संबंधित आयोजनों का विवरण:
1. आयोजन तिथि और स्थल: भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है।
2. शास्त्रीय पद्धति और समारोह-पूर्व परंपराएं: सभी शास्त्रीय परंपराओं…
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 15, 2024
प्रभु के रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। देशभर में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तों के बीच उल्लास देखने को मिल रहा है। आज से विधिपूर्वक प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। आज से शुरू हुई पूजन विधि के बाद 18 जनवरी को प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित होगी और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा रखी गई है।