जालंधर (दीपक पंडित) मौसम विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा पंजाब सहित कई राज्यों के लिए घने से घने कोहरी की चेतावनी जारी करते हुए सतर्कता बरतने को कहा गया है। इस चेतावनी के मुताबिक हरियाणा, पंजाब में इस समय घना कोहरा पड़ रहा है जबकि आने वाले दिनों में इससे भी घना कोहरा छाया रहेगा। घने कोहरे में विजिबिलिटी न होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।
आंकड़ों के मुताबिक लुधियाना व पटियाला में मात्र 10 मीटर विजिबिलिटी रिकार्ड की गई है, जबकि अमृतसर के बाहरी इलाकों में धुंध के चलते कुछ मीटर की दूरी पर भी दिखना बंद हो गया। कोहरे का प्रकोप जोरों पर है और दिन में 2 बार घनी धुंध पड़ रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा कम ही होता है जब इतनी घनी धुंध पड़ती है। इस समय जो मौसम चल रहा है उसके मुताबिक उत्तर-भारत के कई राज्य धुंध की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं जिसके चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। अलर्ट के मुताबिक पंजाब के कुछ जिलों में यैलो अलर्ट, कुछ में ऑरेंज अलर्ट जबकि आधे से अधिक जिलों में रैड अलर्ट चल रहा है।
अमृतसर, जालंधर, लुधियना जिले रैंड अलर्ट जोन में हैं जबकि होशियारपुर, पठानकोट यैलो अलर्ट की श्रेणी में रखे गए हैं। इसी तरह से फतेहगढ़ साहिब व गुरदासपुर को ऑरेंज अलर्ट जोन में रखा गया है। घने कोहरे के चलते आने वाले दिनों में विजिबिलिटी जीरो होने के चलते वाहन चलाने में खतरा पैदा होगा जिसके चलते इस चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए। क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब-हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों में घने कोहरे के कारण कई बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इसी तरह से हरियाणा में अंबाला जैसे मुख्य शहरों में 20 मीटर तक विजिबिलिटी रिकार्ड हुई है।
4-5 दिन ड्राई रहेगा मौसम
अगले 4-5 दिन मौसम (ड्राई) शुष्क रहेगा जबकि तापमान में सुधार होने की अभी कोई संभावना नजर नहीं आ रही। ठंड अपना रंग दिखा रही है और आने वाले दिनों में पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है, इसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान लुढ़कने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। बारिश आने की भविष्यवाणी के चलते 4-5 दिन तक ड्राई मौसम का सामना करना पड़ेगा।