पटियाला (द पंजाब प्लस) पटियाला पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी मिली है। सी.आई.ए. टीम ने नरेंद्र शर्मा उर्फ शंकर नाम के एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर से हथियार बरामद हुए हैं। 32 बोर की 2 पिस्तौलें, कारतूस व एक कार बरामद हुई है। नरेंद्र शर्मा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ संबंधित है। जानकारी मिली है कि उक्त गैंगस्टर नरेंद्र किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पटियाला की ओर आया था। फिलहाल पुलिस जांच में कर रही है।
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर नरेंद्र राजपुरा का रहने वाला है। इस पर लूट, फिरौती, लड़ाई-झगड़े व असला एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर नरेंद्र ने 2014 में अपराध की दुनिया में पैर रखा जिसके बाद वह लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आया। जिक्रयोग्य है कि पंजाब गैंगस्टर के खिलाफ पूरे राज्य में एक मुहिम छेड़ी गई है। आए दिन गैंगस्टरों पर एक्शन लेते हुए एनकाउंटर किया जा रहा है। बता दें कि गत दिन जालंधर के गांव समरावां में भी पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक गैंगस्टर बुरी तरह घायल हुआ था। गैंगस्टर कौशल गैंग से संबंधित थे।