चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते कहा है कि छुट्टियों में सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ाई करेंगे। तीसरी से 8वीं तक के छात्रों को तीन विषयों का होम वर्क मिलेगा, जो इन छुट्टियों में पूरा करेंगे।
बता दें कि कि पंजाब सरकार ने 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। 24 दिसंबर को रविवार है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि स्कूल 1 जनवरी 2024 को फिर से खुलेंगे।