चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) महानगर में आज सुबह-सुबह हड़कंप मच गया जब जालंधर में स्थित सुविधा सेंटरों में चोरों ने अपना निशाना बनाया। ताजा जानकारी के अनुसार चोरों ने 7-8 सुविधा सेंटरों में हाथ साफ किया है। चोरों ने रामामंडी, जंडूसिंघा, लंबा पिंड चौक, लांबड़ा सहित कई इलाकों में सुविधा सेंटरों का सामान चुरा कर फरार हो गए हैं। वहीं बता दें कि रामामंडी में बने सुविधा सेंटर में से चोरों ने कम्प्यूटर, प्रिंटर, बैटरियां, डी.वी.आर., एल.सी.डी., वाटर मोटर चुरा ली है।
जिक्रयोग्य है कि गत दिनों पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने एक मीटिंग की थी जिसमें शहर की समस्याओं से निपटने के लिए चर्चा हुई और शहर में आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए थे जिसकी आज खूब धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी। शहर में चोरों ने अपना आतंक इस कदर फैला रखा है कि लोगों में हर समय डर का माहौल बना रहता है। शहर में घर, फैक्टरी, दुकानें आदि कहीं भी बेझिझक वारदात को अंजाम दे रहे हैं।