जालंधर (दीपक पंडित) जिला जालंधर से आज शुक्रवार सुबह सी.पी. स्वपन शर्मा की लॉ एंड आर्डर की मीटिंग के चंद मिनटों के बाद बस स्टैंड नजदीक बाइक सवार 3 हमलावरों ने गोलियां चला दी। इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। गोलिया बस स्टैंड के पास रिक्की ट्रैवल एजेंट की गाड़ी पर चलाई गई। इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि हमलावर एजेंट की गाड़ी पर फायरिंग करके फरार हो गए। उन्होंने बताया एजेंट इंद्रजीत को पहले धमकी भरा कॉल आया था उसके बाद आज गाड़ी पर फायरिंग की गई है। इस मामले में फिरौती मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। डीसीपी ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। हमलावरों द्वारा 3 फायर किए गए हैं। शुरूआत की जांच में सामने आया है कि ये सिर्फ एजेंट को डराने के लिए किए गए हैं। पुलिस द्वारा मौके से एक खोल बरामद किया गया है। फिलहाल जांच चल रही है इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ रिक्की ट्रैवल एजेंट मालिक इंद्रजीत ने बताया कि जब फायरिंग हुई तब वह दफ्तर में बैठे थे। उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। बता दें उक्त गोलियां ट्रैवल एजेंट की एम.जी. गाड़ी पर दागी गई जिसमे 2 गोलियां एजेंट की गाड़ी के बैक साइड वाले शीशे पर लगी। मौके पर लोग अपनी जान-बचाकर भागने लगे। गनीमत यह रही कि किसी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा। फायरिंग फिरौती मांगने के लिए चलाई गई है। उधर, मौके पर पहुंची थाना नई बारादरी की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए गोलियों के खोल बरामद किए है।