चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) मोहाली के डेरा बस्सी में गायक नवजोत सिंह विर्क की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी DGP ने सोशल मीडिया पर दी है। 5 साल पहले सात गोलियां मारकर उसकी हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहे थे। उस समय इसकी हत्या को लव एंगल और प्रॉपर्टी से जोड़कर माना जा रहा था।
Today, after 6 years, the killers of Singer Navjot Singh @ Isapuria Virk have been arrested. Justice has been served
Acting professionally & scientifically on an untraced sensational murder case of the singer in 2018, CIA @sasnagarpolice has solved the investigation adeptly 1/2 pic.twitter.com/YBHD3gi5L7
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) December 15, 2023
गिरफ्तारी के बाद पता चला है कि सिंगर की गाड़ी लूटने की कोशिश की थी। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने गोली मार कर इसकी हत्या कर दी। इसकी हत्या में अभिषेक उर्फ रजत और सौरभ नाम के दो युवक शामिल थे। जिनमें से सौरव की मृत्यु हो चुकी है, और रजत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गायक नवजोत सिंह विर्क डेराबस्सी के गांव बेहड़ा से 28 मई 2018 को म्यूजिक क्लास जाने के लिए निकला था। उसने 11 बजे फोन कर अपनी मां को बताया कि वह म्यूजिक क्लास से वापस डेराबस्सी आ गया है। थोड़ी देर में वह वापस घर पहुंच जाएगा, लेकिन 12 बजे जब उसके घर वाले उसे फोन करने लगे तो उसने फोन नहीं उठाया। इस पर घर वाले उसकी तलाश में जुट गए।
नवजोत के पिता सुखबीर सिंह जब उसकी तलाश में घर से निकले तो 2 किलोमीटर दूर बरवाला रोड पर उसकी गाड़ी खड़ी हुई थी। उन्होंने आसपास तलाश किया तो वहीं पर खून से लथपथ उसका शव भी पड़ा मिला था। उनकी सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से 0.9 MM बोर की पिस्टल के कुछ कारतूस भी बरामद किए थे।