जालंधर (दीपक पंडित) गांव धोगड़ी में संदिग्ध हालात में एक नौजवान की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे पुलिस चौकी अलावलपुर के इंचार्ज करनैल सिंह और रेलवे पुलिस अधिकारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि सुबह उनको सूचना मिली थी कि धोगड़ी में रेलवे ट्रैक के नजदीक एक नौजवान का शव पड़ा हुआ है। उन्होंने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। इस मौके पर पुलिस थाना आदमपुर के एस.एच.ओ. मनजीत सिंह भी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे। मृतक की पहचान देवेंद्र उर्फ दीपू (31) पुत्र भोला निवासी गांव धोगड़ी के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार गांव के व्यक्तियों और परिवार के कुछ नजदीकी मैंबरों ने आरोप लगाया कि नौजवान का कत्ल कर उसको रेलवे ट्रैक के नजदीक फैंका गया है, इसकी जांच कर नशा बेचने वालों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। परिवारिक मैंबरों के मुताबिक मृतक नशे का आदी था और उसके साथियों की ओर से उसको नशे की ओवरडोज देकर मारा गया और फिर रेलवे ट्रैक पर फैंक दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिवारिक मैंबरों के बयानों पर फिलहाल 174 की कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी की कार्रवाई की जाएगी।