लुधियाना (द पंजाब प्लस) लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में आज शहीद करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर साइकिल रैली निकाली जा रही है। इसे CM भगवंत मान ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान CM ने खुद भी साइकिल चलाई।
इस पहले सीएम ने कहा कि यह कोई राजनीतिक रैली नहीं। यह रैली किसी तरह का शक्ति प्रदर्शन नहीं है। इस रैली का मकसद यह है कि जो युवा नशे के दलदल में फंस गए हैं उन्हें बाहर निकाला जाए।
उन्होंने कहा कि पंजाब में सबसे ज्यादा शहीद हैं और आज शहीदों की धरती से नशा खत्म करना है। पंजाब की धरती में तलवारों-तीरों के हमले सहन किए हैं। अब नशे का हमला भी पंजाब की धरती से रही है। पंजाब ने हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब नशे को भी खत्म करके हराया जाएगा।
भगवान सिंह ने कहा कि आज पंजाब में नशे को खत्म करने की एक लहर चल पड़ी है। जो पंजाब किसी समय बुरी तरह से नशे के दलदल में फंसा हुआ था, आज वही पंजाब दोबारा से गिद्दा और भांगड़े का रंगला पंजाब बनना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि हर साल 2200 पुलिस कर्मचारी भर्ती किए जाएंगे।CM भगवंत सिंह मान ने कहा कि आज शहीद करतार सिंह सराभा के गांव जाएंगे। आज छुट्टी इसलिए की गई है कि ताकि बच्चे अपने परिजनों से शहीद करतार सिंह सराभा के बारे में पूछ सकें।
पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि साइकिल रैली में चुने गए 151 प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में साइकिल भेंट की जाएगी। रैली में 15 हजार से अधिक साइकिलिस्ट पहुंचे हैं।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस रैली में 13 किलोमीटर का सफर होगा। PAU में शहीद करतार सिंह सराभा के गांव, शहीद भगत सिंह के जद्दी गांव खटकड़ कलां और शहीद सुखदेव थापर के घर नौघरा से मिट्टी लाई गई है। साइकिल रैली में भाग लेने वालों को प्रमाण पत्र और मेडल भी वितरित किए जाएंगे। साइकिल रैली में विभिन्न स्थानों पर डॉक्टरों की टीमें और एंबुलेंस तैनात है।
साइकिल रैली के दौरान वेरका मिल्क प्लांट से साउथ सिटी रोड, मलकपुर कट से साउथ सिटी और लाटोवाल टोल प्लाजा से साउथ सिटी रोड सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुकम्मल बंद रखा गया है।जिला पुलिस ने शहर वासियों से अपील की है कि इन रास्तों का इस्तेमाल न करें।