नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा एयर इंडिया के विमानों को उड़ाने की धमकी के बाद कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। कुछ दिन पहले ही कनाडा से भारत ने थ्रेट को लेकर बातचीत की थी। जिसके चलते एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
शुक्रवार को टोरंटो एयरपोर्ट पर करीब 10 लोगों से कड़ी पूछताछ की गई और उन्हें सीधे फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि उक्त आरोपियों से मिला क्या। सभी आरोपी कनाडा से एयर इंडिया के विमान में बैठने जा रहे थे।कनाडा के परिवहन मंत्री पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा कि संघीय पुलिस 19 नवंबर को एयर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी की जांच कर रही है।
आतंकी पन्नू ने जारी किए गए वीडियो में कहा है कि 19 नवंबर को विश्व स्तर पर एयर इंडिया के विमानों को टारगेट करेगा और उन्हें उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा पन्नू ने 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी दी है। पन्नू ने कहा कि 19 नवंबर वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है।
आतंकी पन्नू ने कहा कि भारत ने सिखों पर अत्याचार किया है। पंजाब को भारत से अलग करने के बाद वह दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बेअंत सिंह, सतवंत सिंह के नाम पर रखेंगे। बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंगरक्षक थे। इन दोनों ने 31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी पर गोली चलाई थी।
पहले भी आतंकी पन्नू ने भारत के खिलाफ कई वीडियो जारी कर अलग-अलग तरीके से टारगेट करने की बात कही है। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि पन्नू गरीब परिवारों के बच्चों को टारगेट कर अमेरिका बुलाने की लालच देकर खालिस्तानी नारे लिखवाता था। पुलिस द्वारा जालंधर से गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों ने यह खुलासा किया था।