जालंधर (दीपक पंडित) निकाय मंत्री बलकार सिंह की ओर से आज पंजाब की सभी नगर निगमो के निगम कमिश्नर के साथ वीडियो कांफ्रेंस मीटिंग की l जिस दौरान दीपावली पर्व के चलते सभी निगम कमिश्नर को हिदायत जारी की गई है कि वह दीपावली पर्व से पहले पहले शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करवाए l जिस शहर रौशनी से जगमाए रहे l जानकारी के अनुसार मीटिंग के दौरान शहऱ की सफाई व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए l निकाय मंत्री ने कहा है कि दीपावली व अनय पर्व के चलते शहर में सफाई व्यवस्था भी बेहतरीन की जाए कहीं कूड़े कचरे के ढेर न हों l यहां यह बता दे की दीपावली पर वायु प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ जिला के पटाखे से कचरा का भी प्रदूषण फैलता है l