जालंधर (दीपक पंडित) नगर निगम के सचिव विक्रांत वर्मा की ओर से आज जोनल कमिश्नर का चार्ज संभाला गया I जिस दौरान उन्होंने कहां की वह पहले की तरह बेहतरीन काम करेंगे वह लोगों की समस्याओं का अपने सहयोगी सुपरिटेंडेंट एवं सहयोगी जोनल कमिश्नर हरप्रीत सिंह वालिया के साथ मिलकर हाल करेंगे I इस अवसर पर म्यूनिसिपल इंप्लाइज यूनियन के प्रधान विक्की सहोता व अन्य सदस्यों ने विक्रांत वर्मा वह हरप्रीत सिंह वालिया का गुलदसता स्वागत किया इस अवसर पर नीरज शाही, सिकंदर, अश्विनी गिल व अन्य उपस्थित थे