इंटरनेशनल डैस्क (द पंजाब प्लस) इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच लड़ाई जारी है। वहीं एक्स के ओनर एलन मस्क भी निशाने पर आ गए हैं। हालांकि, वह हमास या इजराइल के निशाने पर नहीं, बल्कि यूरोपियन यूनियन (EU) के निशाने पर आए हैं, जिन्होंने मस्क को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर फेक खबरें चलाने के लिए लताड़ा है। ईयू के मुताबिक, एक्स पर फेक न्यूज प्रचारित की जा रही हैं, जिसके लिए पुरानी तस्वीरों का सहारा लिया जा रहा है। ईयू ने मस्क को 24 घंटे के अंदर यूरोपोल से संपर्क करने के लिए कहा है। साथ ही अगर फेक खबरों की जांच नहीं की गई तो जुर्माना लगाने की धमकी भी दी है।
ईयू ने डिजटल सर्वेसेज ऐक्ट के तहत कुछ नए नियम लागू किए हैं। इन नियमों का पालन ना करने पर एक्स को अपने रेवेन्यू का 6 फीसदी जुर्माने के तौर पर देना पड़ सकता है या फिर ईयू के अंदर एक्स पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकती है। एलन मस्क को ईयू में डिजिटल सर्विसेज एक्ट के कमिश्नर थिएरी ब्रेटन ने लैटर खिलते हुए कहा कि एक्स से फर्जी सामग्री हटा ली जाए।
मस्क को लताड़ लगाते हुए ब्रेटन ने पत्र में लिखा, ”हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ किए गए आतंकवादी हमलों के बाद हमें संकेत मिले हैं कि आपके मंच का उपयोग यूरोपीय संघ में अवैध सामग्री और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए किया जा रहा है। मैं आपको याद दिला दूं कि डिजिटल सेवा अधिनियम बहुत सटीक दायित्व निर्धारित करता है। सबसे पहले, आपको इस बारे में बहुत पारदर्शी और स्पष्ट होना होगा कि आपकी शर्तों के तहत किस सामग्री की अनुमति है और अपनी नीतियों को लगातार और लगन से लागू करना होगा। यह विशेष रूप से तब प्रासंगिक होता है जब आपके प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित होने वाली हिंसक और आतंकवादी सामग्री की बात आती है। जनहित नीतियों में रातों-रात हुए आपके नवीनतम परिवर्तनों ने कई यूरोपीय उपयोगकर्ताओं को अनिश्चित बना दिया है।”
इससे आगे लिखा गया, ”दूसरा, जब आपको ईयू में अवैध सामग्री की सूचना मिलती है, तो आपको कार्रवाई करने और आवश्यकता पड़ने पर संबंधित सामग्री को हटाने के लिए समय पर, मेहनती और वस्तुनिष्ठ होना चाहिए। हमारे पास एक्स पर प्रसारित होने वाली संभावित अवैध सामग्री के बारे में रिपोर्टें हैं। तीसरा, आपको दुष्प्रचार से उत्पन्न होने वाले सार्वजनिक सुरक्षा और नागरिक संवाद के जोखिमों से निपटने के लिए आनुपातिक और प्रभावी शमन उपायों की आवश्यकता है। सार्वजनिक मीडिया और नागरिक समाज संगठन व्यापक रूप से यूरोपीय संघ में आपके प्लेटफ़ॉर्म पर प्रसारित होने वाली नकली और हेरफेर की गई तस्वीरों और तथ्यों के उदाहरणों की रिपोर्ट करते हैं, जैसे कि असंबंधित सशस्त्र संघर्षों की पुरानी तस्वीरें या सैन्य फुटेज जो वास्तव में वीडियो गेम से उत्पन्न हुए थे। यह स्पष्ट रूप से गलत या भ्रामक जानकारी प्रतीत होती है। इसलिए मैं आपको तत्काल यह सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रित करता हूं कि आपके सिस्टम प्रभावी हैं और संकट के समय उठाए गए कदमों के बारे में मेरी टीम को रिपोर्ट करें।”
???? BREAKING: EU officials warn Musk of 'illegal' disinformation on X amid Israel-Hamas conflict.
EU Commissioner Thierry Breton has cautioned Elon about "illegal content and disinformation" X expressing heightened concerns amid the Israel-Palestinan conflict.
It demanded… pic.twitter.com/va8hkqs4SB
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) October 10, 2023
बता दें कि इजराइल और हमास की आपसी लड़ाई में अब तक दोनों तरफ से 2500 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, 5000 से अधिक लोग घायल हैं। 87 हजार लोग अब तक हमले वाली जगहों से शेल्टर होम और बंकरों में विस्थापित हो चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा पट्टी से इजराइल पर किए गए चौंकाने वाले अप्रत्याशित हमले के लिए आतंकवादी समूह हमास की मंगलवार को निंदा की। इन हमलों में कम से कम 14 अमेरिकी नागरिकों सहित सैकड़ों आम लोगों की मौत हो गई है।