नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेकर जन्मों-जन्मों तक एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने अपने रिलेशन को शादी कर एक कदम आगे बढ़ाया। शादी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आने के बाद कपल ने उदयपुर में मीडिया के सामने पहली पब्लिक अपीयरेंस दी है।
परिणीति के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ नजर आ रहा है। उन्होंने पिंक टॉप और पॉन्चो में उदयपुर की लीला पैलेस से पहली पब्लिक अपीयरेंस दी। वहीं उनका हाथ थामे राघव चड्ढा ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट में सिंपल और सोबर लुक में नजर आए।
कभी शर्माते हुए, तो कभी पैपराजी को थैंक्यू बोलते हुए परिणीति, दिल्ली रवाना होने से पहले स्वीट एंड सिंपल स्टाइल में नजर आईं। इस दौरान उनकी डायमंड रिंग ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। एक्ट्रेस ने सॉलिटेयर रिंग पहनी है, जिसे वह बखूबी कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
#WATCH | Rajasthan | The newly-wed couple Raghav Chadha and Parineeti Chopra at the Udaipur Airport, as they leave for Delhi. pic.twitter.com/J6F0fMA63v
— ANI (@ANI) September 25, 2023