जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर शहर में सरकारी राशन की दुकान (डिपो) पर मुफ्त में मिलने वाली सरकारी गेहूं के बारे में पूछने पर डिपो होल्डर द्वारा महिला को थप्पड़ जड़ दिए जाने का मामला सामने आया है। दकोहा में रहने वाली महिला नीरजा शर्मा ने बताया कि उसने डिपो से मुफ्त मिलने वाली गेहूं की पर्ची ली थी। आज वह डिपो में गेहूं के बारे में पता करने के लिए लिए गई को डिपो संचालक राजविंदर कौर भड़क गईं और उसे थप्पड़ मार दिया।
नीरजा शर्मा ने कहा कि उनके साथ उनकी माता भी थी। उन्होंने जब राजविंदर कौर थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो उनकी भी बाजू मरोड़ दी। हालांकि डिपो की संचालक राजविंदर कौर ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि थप्पड़ मारने का इनके पास कोई सबूत है तो दें। जबकि नीरजा शर्मा का कहना है कि डिपो के पास ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा है उसमें भी रिकार्डिंग हुई होगी।
थप्पड़ मारने की घटना के बाद नीरजा ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर दिया और अपनी शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पीड़िता ने पुलिस वालों के समक्ष रोते हुए कहा कि गेहूं जिसकी पर्ची खुद डिपो होल्डर राजविंदर कौर ने दी थी से अनाज आया है या नहीं यह पूछने पर थप्पड़ मारने का क्या मतलब है। उन्होंने कहा कि वह डिपो होल्डर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाएंगी।
इसी बीच नीरजा के साथ आए एक व्यक्ति ने आरोप लगाए कि सरकारी राशन का डिपो है यह तो बाहर किसी दुकान में होना चाहिए। लेकिन राजविंदर कौर अपनी राजनीतिक पहुंच के कारण सरकारी दुकान भी घर से चला रही हैं। उन्होंने कहा कि डिपो होल्डर का लाइसेंस रद करके किसी नए व्यक्ति देना चाहिए और डिपो भी किसी दुकान में शिफ्ट करना चाहिए।