जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर दौरे पर है। बताया जा रहा है कि यहां के पी.ए.पी. ग्राऊंड नियुक्ति पत्र समारोह आयोजित किया गया है। इस दौरान करब 560 सब इंसपेक्टरों को नियुक्ति पत्र देंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय में 2021 में सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती हुई थी।
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा एक दिन पहले ही 710 पटवारियों को नियुक्ति दिए जा चुके है। इस दौरान सीएम मान ने कहा था कि अब उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 5 हजार रुपए के बजाय 18 हजार रुपए प्रति महीना वित्तीय भत्ता दिया जाएगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पुलिस विभाग में सिलेक्ट हुए 560 सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य नए भर्ती पुलिस कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देंगे। नियुक्ति पत्र आवंटन कार्यक्रम सभी को पीएपी में सुबह 8 बजे पहुंचने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री 11ः30 बजे आएंगे।
सब इंस्पेक्टर जो मानसा के लिए सिलेक्ट हुए हैं। यहां पर सिर्फ सब इंस्पेक्टर संदीप पूनिया को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। शेष सब इंस्पेक्टरों को मानसा पुलिस लाइन में हाजिर रहने के लिए कहा गया है। नियुक्ति पत्र लेने वाले सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को ड्रेस कोड भी लागू किया गया है।
डीजीपी के कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार नियुक्ति पत्र लेने आने वाले लोगों को लाइट रंग की शर्ट और डार्क रंग की पैंट पहनने के लिए कहा गया। लड़कियों को लाइट कलर के कपड़े या साड़ी पहनने के लिए कहा गया है।