जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब बंद के दौरान सरकारी दफ्तरो में भी इसका व्यापक असर नजर आया l सरकारी दफ्तर खुले तो जरूर लेकिन पब्लिक डीलिंग ना मात्र नजर आई l नगर निगम में मुलाजिम तो नजर आए वही असिस्टेंट कमिश्नर राजेश खोखर अन्य अवसरशाही व मुलाजिम भी आए, लेकिन दफ्तरी कार्य ही किया, पब्लिक डीलिंग कम नज़र आई l जिससे निगम व अन्य सरकारी दफ्तर सुने रहे।