चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) अपनी गायिकी से म्यूजिक इंडस्ट्री में शौहरत का ऊंचा मुकाम हासिल करने वाले मीका सिंह, जो बॉलीवुड के पॉपस्टार भी कहे जाते हैं, का वीजा आवेदन आस्ट्रेलियाई इमीग्रेशन ने रद्द कर दिया है जिससे उनके आस्ट्रेलिया में दाखिल होने पर रोक लग गई है।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि मीका सिंह, जिनके इसी महीने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलग-अलग शहरों में लाइव कंसर्ट आयोजित होने वाले थे, उन सभी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से शो आयोजकों को रद्द करना पड़ रहा है। इस विश्व प्रसिद्ध गायक के वीजा आवेदन रद्द होने के पीछे का कारण उनका आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है।
यह जानकारी भी मिली है कि आस्ट्रेलिया के सभी शो आयोजक मिलकर राजनीतिक दबाव डलवाकर इस पॉप स्टार को वीजा दिलवाने की जुगाड़ में लग गए थे परंतु एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बावजूद अधिकारियों और मंत्रियों ने कानून के दायरे से बाहर जाकर कोई भी मदद करने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद आयोजकों को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दुखी होकर सभी कार्यक्रम टालने की जानकारी देनी पड़ी। लगभग सभी शो की अधिकतर टिकटें बिक चुकी हैं और लाखों-करोड़ों डॉलर आयोजन में लग चुके हैं। नियम के अनुसार सभी टिकट धारकों को उनकी राशि वापस लौटानी पड़ेगी जिससे आयोजकों को भारी चपत लगी है।