केदरानाथ (द पंजाब प्लस) केदरानाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की बीच रास्ते सड़क पर ही इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी के चलते केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर को सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूटकर कार पर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हेलीकॉप्टर बडासू हेलीपैड से केदारनाथ जा रहा था। इसमें पायलट समेत 6 लोग सवार थे। पायलट को मामूली चोटें आई हैं। अन्य लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यह क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर था। वहीं अगर इस दरान सड़क पर ट्रैफिक होता तो शायद बड़ा हादसा भी हो सकता है। लेकिन गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि, केदारनाथ धाम की यात्रा इस साल 2 मई से शुरू हुई है। अब तक देशभर से 22 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री भगवान केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। पिछले 37 दिनों में 26 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर सेवा से केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन कर चुके हैं।