नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) भारत के अनुभवी लेग-स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से रिटायरमेंट (संन्यास) लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह ऐलान सोशल मीडिया के जरिए एक भावुक पोस्ट लिखकर किया।
पीयूष चावला 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इन दोनों वर्ल्ड कप में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत हासिल की थी। इस तरह चावला दो बार वर्ल्ड चैम्पियन टीम का हिस्सा बनने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं।
पीयूष चावला ने लिखा, “दो दशक से ज्यादा क्रिकेट के मैदान पर बिताने के बाद अब समय आ गया है कि मैं इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहूं। भारत के लिए खेलना और दो विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा। ये सारी यादें मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी।”चावला ने आईपीएल (IPL) में भी कई टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने लिखा कि आईपीएल उनके करियर का बहुत खास हिस्सा रहा, और उन्होंने इसमें खेलते हर पल को एंजॉय किया।
पीयूष ने अपने कोच के.के. गौतम और स्वर्गीय पंकज सारस्वत का नाम लेते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार, खासकर दिवंगत पिता का साथ और विश्वास हमेशा उनके लिए सबसे बड़ी ताकत रहा। साथ ही उन्होंने बीसीसीआई, यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ) और जीसीए (गुजरात क्रिकेट संघ) को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें खेलने के मौके दिए।