चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) रूपनगर जिले में स्थित गुरुद्वारा हेड दरबार कोट पुराण में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब श्रद्धांजलि समागम के दौरान लगे एसी का कंप्रेसर अचानक फट गया। इस भीषण दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रूपनगर के हरगोबिंद नगर निवासी कश्मीर कौर (62) के रूप में मृतका की पहचान हुई है। गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान बलजीत कौर गांव भलयां के रूप में हुई है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि आज गुरुद्वारा हेड दरबार कोट पूरन में संत बाबा खुशाल सिंह के अंतिम अरदास के दौरान गुरुद्वारा साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान अचानक खड़े एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फट गया तथा आग लग गई।
घायलों को तत्काल रूपनगर के परमार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब के प्रमुख, बाबा खुशहाल सिंह जी की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
समागम के दौरान अचानक तेज धमाके की आवाज आई, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल विस्फोट के कारणों की जांच जारी है। विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है और तकनीकी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह हादसा एसी में तकनीकी खराबी या ओवरलोडिंग के चलते हुआ हो सकता है।