जालंधर (दीपक पंडित) अमृतसर से जालंधर आ रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला। बस में कुल 35 यात्री बैठे थे। बस के आगे एक ट्रक और एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए।
जिससे चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस कार और ट्रक से टकरा गई। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अधिकतर लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को सड़क से हटवाया और जाम खुलवाया।
हादसे में घायल महिला सुखजिंदर ने कहा कि वह शहीदा साहिब से माथा टेककर वह वापिस जालंधर लौट रहे थे। इस दौरान बस के आगे अचानक गाड़ी आ गई। बस ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दी और बस हादसे का शिकार हो गई। उसके नाक और चेहरे पर चोट आई है।
लुधियाना जाने वाली महिला ने कहा कि बस के आगे ट्रक और कार ने अचानक ब्रेक लगा दी, जिसके चलते बस चालक ने भी ब्रेक लगाई लेकिन ट्रक के साथ टक्कर होने से कई सवारियां घायल हुई। उसके खुद के होंठ पर भी चोट लगी है।
उसके चेहरे पर चोट आई है और कई जगह टांके भी लगे है। बस चालक ने कहा कि अमृतसर से जालंधर जा रहे थे। इस दौरान तूड़ी से भरे ट्रक ने ब्रेक लगा दी। जिसके चलते जब उसने ब्रेक लगाई तो टक्कर होने से बस टक्करा गई। घायल सवारियों का उपचार चल रहा है।