जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में बसपा नेता बलविंदर कुमार ने प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए आप विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस अवसर पर बसपा नेता एडवोकेट ब्लविंदर कुमार, ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन जसवंत सिंह, बसपा नेता गुरमेल चुम्बर, कमल बादशाहपुर व अन्य साथी भी मौजूद थे।
इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने बातचीत करते बताया कि गुरुद्वारा गुरु रविवदास के प्रमुख धर्मपाल व सरपंच को परेशान किया जा रहा है। उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपना पद छोड़ दें नहीं तो उन्हें भी इसी तरह जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। गांव धालीवाल कादियां में निर्माण कार्य करवाजा जा रहा है। इसे लेकर झगड़ा हो गया जिसके चलते मौजूदा सरपंच को गंभीर चोटें भी आई थीं। थाना लांबड़ा की पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए सरपंच, गुरु घर के प्रधान धर्मपाल और अन्य अज्ञात लोगों सहित 9 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर नंबर 38/25 धारा 303 (2), 351 (2), 190 बीएनएस के तहत झूठा चोरी का मामला दर्ज किया गया।
इस उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव के सरपंच व गुरु घर के प्रमुख धर्मपाल व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ झूठा मामला किया गया। उन पर चोरी करने को लेकर एफ.आई.आर. दर्ज की गई। बसपा नेता बलविंदर कुमार का आरोप है कि पहले देहाती पुलिस से बात करने पर चोरी की धारा को हटा गया था लेकिन फिर सत्ताधारी पार्टी के दबाव के चलते थाना लांबड़ा के थानेदार बलबीर सिंह, डी.एस.पी. करतार विजय कुंवर ने दोबारा 303 धारा लगा दी। इसी मामले में एक अन्य युवक जेल में है।
वहीं उन्होंने बताया कि 22 मई को धर्मपाल के घर पर अटैक किया गया था। धर्मपाल की पत्नी ने इस हमले की शिकायत लांबड़ा थाने में लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन पर थाना प्रमुख की ओर से जबरदस्त दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह मीडिया के जरिए डी.जी.पी. तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके।