तरनतारन (द पंजाब प्लस) पंजाब में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और तरनतारन पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में शहजाद सिंह उर्फ शादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह 29 फरवरी 2024 को चभल (जिला तरनतारन) स्थित एसबीआई बैंक में हुई डकैती का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार था और अदालत ने उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था। गिरफ्तारी के समय उसके पास से .32 बोर की पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
बीते साल फरवरी में चभल स्थित एसबीआई शाखा में हुई डकैती ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस डकैती के पीछे शहजाद सिंह का हाथ होने की पुष्टि जांच में हुई थी, लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था।
पुलिस की संयुक्त टीमें लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थीं। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आखिरकार आरोपी को दबोच लिया गया।
बता दें कि पंजाब पुलिस और एजीटीएफ ने इस गिरफ्तारी को संगठित अपराध के खिलाफ अपने अभियान की एक बड़ी उपलब्धि बताया है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा जो इस बैंक डकैती और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकता है।
पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कहा कि “कठोर अपराधियों पर नकेल कसने और त्वरित, समन्वित कार्रवाई के माध्यम से न्याय सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को हम दोहराते हैं।”