जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा से पूछताछ के लिए विजिलेंस की टीम उनके साडू राजू मदान बस्ती गुजां के घर पहुंची है। राजू मदान विधायक की गिरफ्तारी के बाद अंडरग्राउंड हो गए हैं जो बड़े राजदार बताए जाते हैं और विधायक की कहां-कहां पर प्रॉपर्टी है, कितना पैसा किसने इधर-उधर किया है उसकी जानकारी भी हो सकती है।
जिसको लेकर विजिलेंस लगातार राजू मैदान और मखीजा की तलाश कर रही है। विजिलेंस सूत्रों की माने तो कई फाइल है ऐसी मिली है जो विधायक की रिश्तेदारों की ओर इशारा करती है इसके बाद विजिलेंस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
विजिलेंस की टीम बाद दोपहर विधायक को लेकर राजू मैदान के घर पहुंची थी जहां पूछताछ भी हुई लेकिन मदन का कुछ भी पता नहीं है।
लोगों को फर्जी नोटिस और एनओसी थमाकर नगर निगम की साख और सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगा लोगों को लूटने वाले विधायक रमन अरोड़ा के सभी करीबी और रिश्तेदार विजिलेंस की रडार में है।
वही बड़ी बिल्डिंग, होटल और रेस्टोरेंट अवैध तरीके से बने हैं और विधायक द्वारा भेजे गए नगर निगम के नोटिस पर लाखों रुपए देने वाले भी फस गए हैं। विजिलेंस लगातार पूछताछ कर रही है और जल्दी ही इनके खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है।