बठिंडा (द पंजाब प्लस) पंजाब पुलिस की इंस्टाक्वीन लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर को विजिलेंस ने अरेस्ट कर लिया है। ये गिरफ्तारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है। विजिलेंस ने दावा किया है कि जांच में अमनदीप कौर की आमदनी 1.08 करोड़ निकली जबकि उसका खर्च 1.39 करोड़ आंका गया है।
इससे पहले अमनदीप कौर को बठिंडा के लाडली धी चौक में पुलिस ने 2 अप्रैल,2025 को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद डिपार्टमेंट ने उसे सस्पेंड कर दिया था। अभी 29 अप्रैल को ही ड्रग्स मामले में अमनदीप कौर को जमानत मिली थी। अपनी इंस्टाग्राम रीलों से अमनदीप कौर चर्चा में रहती थी। विजिलेंस की ये कार्रवाई बठिंडा जोन की तरफ से की गई है।
अमनदीप कौर हाल ही में ड्रग्स से जुड़े एक केस में जमानत पर रिहा हुई थी। सोशल मीडिया और मीडिया में वह लगातार अपनी लग्जरी जीवनशैली, Rolex घड़ी, Thar SUV और महंगे मकान को लेकर सुर्खियों में बनी रही।
हाल ही में एक इंटरव्यू में अमनदीप ने दावा किया था कि उसे झूठा फंसाया गया है और वह निर्दोष है। मगर विजिलेंस विभाग को उसके खिलाफ कई संदिग्ध वित्तीय लेन-देन और बेहिसाब संपत्तियों के इनपुट मिले थे।
विजिलेंस रिकॉर्ड के अनुसार, कुछ सालों में उसकी आमदनी 1.08 करोड़ रुपए आंकी गई थी। लेकिन जब विजिलेंस ने हिसाब लगाना शुरू किया तो उसका खर्च 1.39 करोड़ रुपए सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार, अमनदीप कौर को आज आम पूछताछ के बहाने बुलाया गया। लेकिन जब वह पहुंची तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आज देर शाम या कल सुबह पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है।
विजिलेंस को अमनदीप से उसकी आमदनी का रिकॉर्ड हासिल करना है। विजिलेंस जानना चाहती है कि एक कॉन्स्टेबल की आमदनी में इस तरह की शान-शौकत कैसे संभव हुई। जांच में अमनदीप कौर की संपत्तियों, बैंक खातों और कथित संबंधों की भी गहराई से पड़ताल की जाएगी।