चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) चंडीगढ़ स्थित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी सुबह साढ़े 11 बजे मेल भेजकर दी गई। इसके तुरंत बाद कोर्ट रूम खाली करा लिए गए। वहीं, वकील भी चैंबर से बाहर निकल आए। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की टीमें जांच के लिए पहुंची।
बम और डॉग स्क्वायड से खाली किए हाईकोर्ट परिसर की जांच कराई जा रही है। फिलहाल, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इस संबंध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने तुरंत एक नोटिस जारी कर सभी कोर्टरूम और चैंबर्स खाली करने को कहा।
इसके बाद एडवाइजरी जारी की गई कि अगर कहीं भी किसी को कोई संदिग्ध चीज दिखे तो उसके बारे में तुरंत सूचना दें। एसोसिएशन के ऑनरेरी सेक्रेटरी गगनदीप जम्मू ने कहा कि कोर्ट की कार्यवाही अब 2 बजे के बाद शुरू होगी।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी बयान में कहा है कि धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस और बम निरोधक दस्तों को कोर्ट परिसर की जांच के लिए तैनात किया गया है और वकीलों को न्यायालय से बाहर जाने के लिए कहा गया है। कोर्ट दोपहर 2 बजे से पुनः खुलेगा।
रजिस्ट्रार ने कहा- पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुरोध पर वकील वर्चुअल माध्यम से कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं। माननीय मुख्य न्यायाधीश की इच्छानुसार, यदि कोई वकील शारीरिक रूप से या वर्चुअल रूप से न्यायालय में उपस्थित होने में असमर्थ है तो उसके खिलाफ कोई आदेश पारित नहीं किया जाएगा।