लुधियाना (द पंजाब प्लस) लुधियाना जिले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। सिधवां बेट थाने में एक ही दिन में चार अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से कुल 109 बोतल अवैध शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार आरोपियों में बलविंदर कौर और उनके पति हरविंदर सिंह, जोगिंदर कौर उर्फ जोगिंद्री, लखविंदर सिंह और बलविंदर सिंह उर्फ काका शामिल हैं। पहले मामले में एएसआई राज कुमार को गश्त के दौरान सूचना मिली। किशनपुरा चौक के पास से पति-पत्नी बलविंदर कौर और हरविंदर सिंह को 30 बोतल अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
दूसरे मामले में चौकी गिद्दडविडि के इंचार्ज सुखमंदर सिंह ने जोगिंदर कौर को पकड़ा। आरोपी महिला के पास से 20 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। जांच में पता चला कि जोगिंदर कौर पर पहले से ही शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं।
तीसरे मामले में सीआईए स्टाफ के एएसआई करमजीत सिंह ने बताया कि आरोपी लखविंदर सिंह अपने गांव भमाल में बड़े स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करता है। पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी के घर छापा मार कर 50 बोतलें अवैध शराब बरामद कर ली। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर चोरी आदि के लुधियाना व जगराओं में कुल 8 मामले दर्ज है।
चौथे मामले में एएसआई सुखमंदर सिंह ने टी पॉइंट के नजदीक पहुंचे। तो आरोपी बलविंदर सिंह पुलिस को देख दूसरी तरफ जाने लगा। शक होने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ करते हुए उसके हाथ में पकड़े बैग की तलाशी ली।
बैग में 9 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया। यह कार्रवाई लुधियाना देहात पुलिस ने अमृतसर एरिया में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।