अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने बुधवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए एक पिस्तौल, एक ड्रोन और संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया है। यह कार्रवाई बीएसएफ की खुफिया शाखा से प्राप्त सटीक इनपुट के आधार पर की गई, जिससे सुरक्षा बलों की सतर्कता और तेजी का प्रमाण मिलता है।
-पहली कार्रवाई: हथियार बरामद
सुबह लगभग 8:15 बजे अमृतसर जिले के महावा गांव के निकट बीएसएफ जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान एक खेत से पिस्तौल और एक मैगजीन बरामद की। हथियार पीले चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ था, जिस पर दो चमकदार पट्टियाँ भी लगी हुई थीं ।
-दूसरी घटना: नशीला पदार्थ जब्त
फिरोजपुर जिले के हबीब वाला गांव के समीप बीएसएफ ने एक खेत में तलाशी अभियान के दौरान लगभग 557 ग्राम वजनी संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। यह घटना सुबह करीब 10:55 बजे हुई। प्राथमिक जांच में इसे सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से गिराए जाने की आशंका जताई जा रही है।
-तीसरी बरामदगी: संदिग्ध ड्रोन पकड़ा गया
दिन में करीब 11:20 बजे गुरदासपुर जिले के मेटला गांव के पास बीएसएफ जवानों ने एक खेत से डीजेआई माविक 3 क्लासिक मॉडल का एक ड्रोन जब्त किया। शुरुआती जांच में संदेह है कि इस ड्रोन का इस्तेमाल सीमापार तस्करी गतिविधियों में किया गया था।
बीएसएफ ने कहा कि इन सफल कार्रवाइयों का श्रेय उनकी खुफिया विंग की सटीक जानकारी और जवानों की तत्परता को जाता है। “हमने एक बार फिर यह साबित किया है कि सीमा पार से किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,” बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, फिलहाल सभी घटनाओं की विस्तृत जांच जारी है और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।