पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदल दी : बलकार सिंह
जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब सरकार की पहल ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत आज जिले के 15 और सरकारी स्कूलों में 85.66 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इनमें सरकारी प्राईमरी स्कूलों में 31.02 लाख रुपये तथा हाई एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 54.64 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है।
इस अभियान के तहत मंगलवार को करतारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलकार सिंह ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिट्टी में 11 लाख रुपये और सरकारी प्राइमरी स्कूल कोटला में 3.30 लाख रुपये सहित विभिन्न सरकारी स्कूलों में कुल 15.10 लाख रुपये की लागत वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चिट्टी में एकीकृत साइंस लैब के उद्घाटन समारोह के दौरान बोलते हुए विधायक बलकार सिंह ने कहा कि स्कूल में अत्याधुनिक साइंस लैब के निर्माण से विद्यार्थी और भी अधिक रूचि के साथ विज्ञान का अध्ययन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाकर सरकारी स्कूलों की कायापलट कर दी है। आज सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों की तरह आधुनिक साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासरूम, गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर, खेल उपकरण, इंटरेक्टिव पैनल आदि से सुसज्जित है, जिससे अभिभावकों की अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने में रुचि बढ़ी है।
इस अवसर पर विधायक बलकार सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं तथा सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ्त दी जा रही वर्दियां, किताबें, मिड-डे मील आदि सुविधाओं का लाभ उठाएं।
इसके अलावा 15 करोड़ 40 लाख रुपए के विकास कार्य भी होंगे। शाहकोट विधानसभा क्षेत्र के 6 सरकारी स्कूलों में 30.52 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए गए। आदमपुर में 4 सरकारी स्कूलों में 7.04 लाख रु. जालंधर कैट के एक स्कूल में 5.95 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यो सहित साथ ही जिले के अन्य स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया गया।