जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में आज यानी बुधवार को पुलिस ने नशे के खिलाफ सरकार की मुहिम के तहत एक महिला नशा तस्कर समेत दो नशा तस्करों के मकानों को ध्वस्त कर दिया। नशे के खिलाफ मुहिम के तहत आज कमिश्नरेट पुलिस ने नगर निगम की टीमों की मदद से जालंधर के अशोक विहार में महिला नशा तस्कर निशा चौधरी और दिलीप सिंह के मकानों को ध्वस्त कर दिया।
पुलिस पार्टी बुलडोजर और करीब 60 से 70 कर्मचारियों के साथ कार्रवाई करने घटनास्थल पर पहुंची थी।

मौके पर पहुंची एडीसीपी आकर्षी जैन ने कहा- पंजाब सरकार की मुहिम के तहत ये कार्रवाई आज की गई है। नगर निगम द्वारा हमें कुछ संपत्तियां चिह्नित करके बताई गईं थी। इसी के तहत ये दोनों कार्रवाई की गईं है। नगर निगम द्वारा पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की गई थी। जिसके चलते आज यानी बुधवार को करीब 60 से अधिक मुलाजिम कार्रवाई के लिए पहुंचे हैं।
एडीसीपी आकर्षी जैन ने कहा- महिला नशा तस्कर निशा खान उर्फ निशा चौधरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 6 मामले दर्ज हैं। वहीं, दूसरा आरोपी नशा तस्कर दिलीप सिंह उर्फ दिलीप है, जिसके खिलाफ भी नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। दोनों ने नशा तस्करी के पैसे से अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन की हुई थी। जिसके चलते ये कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।