चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में दूध पीना अब पहले से महंगा होगा, क्योंकि प्रमुख डेयरी ब्रांड वेरका ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह नई दरें 30 अप्रैल से प्रभावी होंगी और वेरका के सभी दूध उत्पादों पर लागू होंगी।
इस मूल्यवृद्धि से आम उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ और बढ़ेगा, विशेष रूप से उन परिवारों के लिए जो वेरका के दूध पर रोज़ाना निर्भर रहते हैं। हाल ही में हुई कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है, जिसने घरेलू बजट की चुनौती को और गहरा कर दिया है।
वेरका की ओर से हालांकि इस बढ़ोतरी का आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि पशु चारा, ईंधन, ट्रांसपोर्ट और पैकेजिंग लागत में लगातार बढ़ोतरी इसका मुख्य कारण हो सकती है।
बढ़ती महंगाई के इस दौर में जहां रसोई पहले से ही ज़रूरी चीज़ों की महंगी होती कीमतों से जूझ रही है, वहीं दूध जैसी रोज़मर्रा की चीज़ की दर में इज़ाफा लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। उपभोक्ताओं ने सोशल मीडिया और स्थानीय मंचों पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा है कि बार-बार की ये बढ़ोतरी उनके लिए भारी पड़ रही है।
लोगों की मांग है कि इस तरह की बढ़ोतरी से पहले उपभोक्ताओं को सही कारण बताए जाएं और सरकार को भी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। अब देखना होगा कि बढ़ती कीमतों के इस सिलसिले को रोकने के लिए कोई कदम उठाया जाता है या नहीं।