चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब सरकार अब पीएसपीसीएल में स्पोर्ट्स कोटे के तहत खिलाड़ियों को नौकरी देगी। करीब 60 खिलाड़ियों की इस दौरान भर्ती की जाएगी। इसके लिए सरकार ने साल 2017 में बंद पड़े पीएसपीसीएल के स्पोर्ट्स सेल को दोबारा बहाल किया है।
यह जानकारी विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दी। उन्होंने बताया कि यह फैसला सीएम भगवंत मान की अगुआई वाली सरकार ने लिया है। यह भर्ती किन पदों पर होगी, इसके बारे जल्दी ही विस्तार से सरकार द्वारा जानकारी शेयर की जाएगी।
मंत्री ने बताया कि 1973 में PSPCL का स्पोर्ट्स विंग बना था। लेकिन हमारी बदकिस्मती रही कि साल 2017 में इसे बंद कर दिया। उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। वहीं, अब सरकार ने स्पोर्ट्स सेल को दोबारा बहाल किया। इसके बाद ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल बोर्ड के अधीन गेम आयोजित किए हैं। इसमें पंजाब ने भी हिस्सा लिया। वहीं, उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स सेल में 60 नए खिलाड़ियों की भर्ती करेंगे, ताकि हमारा स्पोर्ट्स सेल और मजबूत हो जाए।
मंत्री ने बताया कि स्पोर्ट्स को लेकर सीएम मान खुद दिलचस्पी दिखाते हैं। इस बार हमने स्पोर्ट्स के लिए 979 करोड़ रुपए का बजट रखा था। इस दौरान खेलों पर फोकस किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में खेल के मैदान बनाए जा रहे है। इसके अलावा खेल नर्सरी स्थापित करने की योजना है। वहीं, उन्होंने उम्मीद जताई कि अब कई खिलाड़ी विभाग में अपनी सेवाएं देंगे। सरकार इस तरह के फैसले भविष्य में भी लेगी।