अमरेली (द पंजाब प्लस) गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां, अमरेली में एक प्लैन क्रैश हो गया है। जिसमें एक पायलट की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभी रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर एकाएक अमरेली के गिरिया रोड पर एक निजी कंपनी का प्लेन क्रैश हो गया। जब विमान क्रैश हुआ तो उस वक्त पर इसमें कुल दो लोग मौजूद थे। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक प्राइवेट कंपनी द्वारा संचालित पायलट ट्रेनिंग सेंटर का प्लेन क्रैश होने पर तेज धमाका हुआ। इसके साथ विमान में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अमरेली फायर विभाग की टीम ने आग को बुझाया।