जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में मार्केट से लौट रहे भजन गायक की ऑडी कार में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख उन्होंने ने कार रोकी। सिस्टम बंद होने की वजह से गेट नहीं खुले, जिससे परिवार अंदर ही फंस गया। कुछ देर बाद परिवार किसी तरह गेट खोलकर बाहर निकला।
कुछ देर में कार के अगले हिस्से ने आग पकड़ ली। इसके बाद फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ऑडी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया।
भजन गायक अशोक सांवरिया ने बताया कि मेरे पास ऑडी A6 कार है। सोमवार रात को मैं परिवार के साथ PPR मार्केट में घूमने गया था। साथ में पत्नी और बेटा-बेटी थे। मैं मॉल घूमकर घर ग्रीन मॉडल टाउन लौट रहा था। कार की स्पीड 30 से 40 प्रति घंटा के बीच थी। विनय मंदिर से थोड़ा आगे कार से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया।
कुछ देर में कार के अगले हिस्से में आग लग गई। इसकी वजह से कार का सिस्टम बंद हो गया। आग लगी देख कार में पत्नी और बच्चे डर गए। हम किसी तरह कार से बाहर निकले। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
अशोक सांवरिया ने कहा कि माता रानी की कृपा से हमारी जान बच गई। अगर 2 मिनट भी और लेट होते तो परिवार का नुकसान हो सकता था। गाड़ी का एक भी पार्ट बाहर से नहीं लगवाया है। सब कंपनी फिटेड है। सब कुछ ओरिजिनल होने के बावजूद गाड़ी में आग कैसे लगी उन्हें नहीं पता।