नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस 21 अप्रैल यानी आज भारत पहुंच चुके है। बता दें कि वेंस साढ़े 9 बजे पालम एयरबेस पर उतरे। उनके साथ उनकी पत्नी ऊषा और तीन बच्चे भी भारत दौरे पर आए हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए दिल्ली की सड़कों पर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए हैं। बता दें कि वेंस दिल्ली पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। इसके साथ ही आज शाम साढ़े 6 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम आवास पर वेंस और उनके परिवार का स्वागत करेंगे। इस यात्रा का महत्व इस समय और भी बढ़ गया है, क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वार शुरू कर रखी है, जिससे भारत और अमेरिका के रिश्तों में चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, विदेश मंत्रालय के अनुसार, जेडी वेंस का भारत आगमन सोमवार सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम वायुसेना स्टेशन पर हुआ, जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इसके साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए पालम हवाई अड्डे पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वे और उनका परिवार दिल्ली के प्रमुख स्थल, स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का दौरा करेंगे। इसके साथ ही, वे एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जा सकते हैं, जहां भारतीय हस्तनिर्मित सामान बिकते हैं।