चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया से जुड़े ड्रग रैकेट मामले में कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (SIT) को 50 जगहों पर तलाशी लेने की अनुमति दे दी है। SIT ने इसके लिए वारंट ले लिया है।
हालांकि एसआईटी ने अभी लोकेशन का खुलासा नहीं किया है। उनका कहना है कि अगर लोकेशन शेयर की जाए तो आरोपी आसानी से पकड़ में आ सकते हैं। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 3 मई को होगी। पंजाब में सत्ता में आने के बाद CM भगवंत मान की अगुआई वाली AAP सरकार ने इस केस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को बदल दिया था। नई टीम IG गुरशरन सिंह संधू की सुपरविजन में काम कर रही है। इस SIT का प्रमुख IPS अफसर एस. राहुल को बनाया गया है।
टीम में AIG रणजीत सिंह ढिल्लो, DSP रघुवीर सिंह और DSP अमरप्रीत सिंह शामिल हैं। पिछली एसआईटी AIG बलराज सिंह की अगुआई में बनी थी। जिन पर अकाली दल ने मजीठिया पर केस के बदले बेटे को प्रमोशन मिलने के संगीन आरोप लगाए थे।