जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध सूफी गायक एवं भाजपा के पूर्व सांसद हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का बीते दिनों निधन हो गया था। आज उनके परिवार से दुख साझा करने के लिए पंजाबी गायक बब्बू मान जालंधर पहुंचे। जहां हंस राज हंस के साथ मिलकर दुख साझा किया।
करीब पांच दिन पहले ही रेशम कौर के लिए अंतिम अरदास की गई। बीते दिनों सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी परिवार से मिलने के लिए जालंधर पहुंचे थे। अंतिम विदाई में श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान, पंजाबी कलाकार बिन्नू ढिल्लों, जी खान, केएस मक्खन, कौर बी, सतिंदर सत्ती, अमर नूरी, हैप्पी संघा और गुरप्रीत सिंह घुग्गी सहित अन्य कलाकार पहुंचे थे।