चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर राज्य की खुफिया एजेंसी का “राजनीतिक जासूसी” के लिए दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को पत्र लिखकर न्यायिक या स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है।
जाखड़ ने अपने पत्र में मान के उस बयान का जिक्र किया जो पिछले महीने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दिया गया था। इसमें सीएम ने कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल और पार्टी विधायकों की दिल्ली में हुई बैठक का हवाला देते हुए कहा था – “मैं सरकार में हूं, मेरे पास इंटेलिजेंस की खबरें आती हैं।”
जाखड़ ने कहा कि यह कोई साधारण टिप्पणी नहीं थी, बल्कि यह साफ इशारा था कि राज्य की खुफिया एजेंसी का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों और अन्य पार्टियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जा रहा है। जाखड़ ने आरोप लगाया कि सीएम मान ने राजनीतिक विरोधियों और अन्य दलों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राज्य की खुफिया एजेंसी का इस्तेमाल किया।
जाखड़ ने लिखा कि यह न सिर्फ संवैधानिक व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है। यह वही खतरनाक रवैया है जैसा कि पेगासस जासूसी कांड में सामने आया था।
जाखड़ ने इस मामले को “संवैधानिक संकट” बताते हुए कहा कि यह संघीय ढांचे और कार्यपालिका की सीमाओं का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि राज्य की खुफिया एजेंसी किसी पार्टी की निजी संपत्ति नहीं है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य की पुलिस और खुफिया व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जो सहयोग दिया गया, उसे राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
जाखड़ ने जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह राज्य की खुफिया प्रणाली की “पूर्ण विफलता” को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यदि खुफिया एजेंसी अपने असल काम यानी जनता की सुरक्षा पर ध्यान देती, तो शायद इस तरह की घटना को रोका जा सकता था।
सुनील जाखड़ ने राज्यपाल से निम्न 4 मांगें कीं:
- राज्य की खुफिया एजेंसी के दुरुपयोग की न्यायिक या स्वतंत्र जांच कराई जाए।
- संस्थागत अखंडता की रक्षा की जाए।
- यह सुनिश्चित किया जाए कि खुफिया और पुलिस तंत्र का इस्तेमाल लोकतांत्रिक आजादी को कुचलने के लिए न हो।
- इस मामले को केंद्र सरकार और उपयुक्त केंद्रीय जांच एजेंसियों को सौंपा जाए।
जाखड़ ने कहा कि पंजाब एक संवेदनशील सीमा राज्य है, ऐसे में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था का दुरुपयोग सिर्फ लोकतंत्र पर हमला नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है।
भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ की तरफ से लिखा गया खत



