चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) दिल्ली-एनसीआर सहित देश के बहुत से हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने लगा है। अप्रैल महीने की तेज धूप लोगों को अब परेशान करने लगी है। वहीं कल शाम से देश के बहुत से राज्यों में मौसम ने करवट बदली। दरअसल तेज आंधी के साथ कहीं हल्की वर्षा हुई तो कहीं ओले पड़े। आज का मौसम भी कुछ इसी तरह का है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित बहुत से राज्यों में हल्की वर्षा के आसार है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
IMD के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में भारी बारिश होगी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज के लिए इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, पश्चिम बंगाल, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।
दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से मिली राहत
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 11 और 12 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। यानी यहां शुक्रवार और शनिवार को मौसम सुहावना ही रहेगा। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुग्राम में बारिश होगी। बता दें इस दौरान बिजली चमकने और तेज हवा चलने का भी अनुमान है।