जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में बीजेपी के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया के घर धमाका हुआ है। इस घटना के बाद सभी में रोष पाया जा रहा है। इसी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने इस हमले को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है।
जयवीर शेरगिल ने ट्वीट शेयर कर कर लिखा कि, ”बीजेपी के सीनियर नेता मनोरंजर कालिया के घर पर हमला हुआ! आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कानून-व्यवस्था को नष्ट करने की कसम खाई है! भगवंत मान और पूरी आम आदमी पार्टी सरकार केजरीवाल की चालों की आदी हो चुकी है। पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है!
आपको बता दें कि जयवीर शेरगिल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में कार्यरत वकील और राजनीतिज्ञ हैं। दिसंबर 2022 से शेरगिल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। इससे पहले वे कांग्रेस में भी इसी पद पर थे।
गौरतलब है कि गत रात मनोरंजन कालिया के घर धमका हुआ है। इसे लेकर उन्होंने बताया कि वह देर रात करीब 12.30 बजे अपने परिवार के साथ घर में थे। मनोरंजन कालिया ने कहा कि बाहर की लाइट्स ऑफ थी और इसी बीच जोरदार धमाके की आवाज आई। धमाके से साथ साथ तोड़फोड़ की आवाजें आई जिसके बाद वह बाहर आए तो देखा कि दरवाजे से लेकर अन्दर खड़ी गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे। वहीं आपको बता दें कि, इस घटना के बाद सभी में रोष पाया जा रहा है। इसी बीच खबर सामने आई है कि आज मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले के विरोध में आज जिला अदालतों में वकील काम बंद रखेंगे। बता दें कि आज अदालतें खुली हैं पर सुनवाई की अगली तारीखें जारी की जा रही हैं।