चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटा दी गई। उन्होंने स्वयं इस संबंध में एक वीडियो जारी कर अपनी बात साझा की है। उन्होंने पंजाब सरकार व सीएम मान को घेरते हुए कहा कि सारी साजिशें नाकाम हो गई हैं। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो या सुखबीर बादल की तरह अटैक करवा दो। गुरु साहब की कृपा रही तो पंजाब के मुद्दे उठाऊंगा।
वहीं, अब पुलिस का बयान आया है। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि सिक्योरिटी एक थ्रेट परसेप्शन के बेस पर दी जाती है। थ्रेट परसेप्शन के लिए एक सिक्योरिटी रिव्यू कमेटी होती है जो प्रोडिकली इसको रिव्यू करती है । उसके बेसिस पर स्केल अप, स्केल डाउन किया जाता है । मजीठिया साहब की जो सिक्योरिटी है उसको हमारी सिक्योरिटी रिव्यू कमेटी ने स्केल डाउन किया है। लेकिन अभी भी उचित सिक्योरिटी उनके साथ है। एस्कॉर्ट व्हीकल और गनमैन भी हैं उनके साथ है। वहीं, सुखबीर बादल ने भी मजीठिया से उनकी रिहायश पर आकर मुलाकात की है। हालांकि मजीठिया ने कहा कि अभी तक उन्हें सिक्योरिटी नहीं मिली है। वहीं, उन्होंने कहा कि मंत्री अमन अरोड़ा के बयान से सारी स्थिति साफ हो जाती है।
