अटारी (द पंजाब प्लस) पंजाब की अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है। अब यह सेरेमनी शाम 6:00 बजे शुरू होगी, जबकि पहले यह शाम 5:30 बजे होती थी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने मौसम को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया है।
भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर हर दिन हजारों लोग यह जोश और देशभक्ति से भर देने वाली परेड देखने आते हैं। यहां भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के जवान सिंक्रोनाइज़ मार्च, राष्ट्रगान और झंडा उतारने की भव्य प्रक्रिया को अंजाम देते हैं। इस आयोजन को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं।