चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पादरी बजिंदर सिंह को आज रेप केस में सजा सुनाई जाएगी। बजिंदर को 3 दिन पहले मोहाली कोर्ट ने दोषी करार दिया था। जिसके बाद उसे पटियाला जेल भेज दिया गया।
बजिंदर पर आरोप है कि उसने विदेश में बसाने के बहाने युवती को अपने घर ले गया। जहां उसका रेप कर वीडियो बनाई। उसे धमकी भी दी कि अगर उसका विरोध किया तो वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देगा।
यह सजा ऐसे टाइम पर हो रही है, जब बजिंदर सिंह एक और यौन उत्पीड़न और एक अन्य महिला से मारपीट के मामलों में फंसा हुआ है।